अंकज्योतिष 25 अप्रैल 2019: कारोबार से संबंधित कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है

ज्योतिषाचार्य गुलशन अग्रवाल

अंक 01- माता-पिता के साथ चल रहे वैचारिक मतभेद को कम करने के लिए विशिष्ट प्रयास करने होंगे। व्यस्त जिंदगी में घरेलु नौकरों पर विश्वास कायम करना मजबुरी हो जाएगी।
अनुकूलता के लिए- गाय को गुड़ व रोटी खिलाएं।

अंक 02- वर्तमान समय की मांग को देखते हुए घर व कार्यस्थल पर खर्च करने की नियंत्रित योजना बनाना होगी। जनहित से जुड़े कार्यों में भी पूर्ण योग्यता की जरुरत रहेगी।
अनुकूलता के लिए- कुछ देर धार्मिक पुस्तक का पठन करें।

अंक 03- अतिरिक्त समय में जमीनी कार्य कर सकते हैं। काम के अत्यधिक बोझ से होने वाले मानसिक तनाव कम करने के लिए मनोरंजक जगह पर सुकुन के कुछ पल बिताने होंगे।
अनुकूलता के लिए- शनिदेव का सरसों के तोल से अभिषेक करें।

अंक 04- परिवार में निजी विवादों को हल करने के लिए किसी मजबुत मध्यस्थ का सहारा लेना पड़ सकता है। परिवहन से जुड़े व्यक्तियों के संबंधित कार्य वर्तमान में पूर्ण होने लगेंगे।
अनुकूलता के लिए- तामसिक भोजन ग्रहण करने से बचें।

अंक 05- आज का समय पारिवारिक सदस्यों की व्यक्तिगत समस्याओं को निपटाने में बितेगा। कार्यशैली में गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए जरुरत से ज्यादा ध्यान देना होगा।
अनुकूलता के लिए- देवी मंदिर में 11 निंबुओं की माला चढ़ाएं।

अंक 06- कोर्ट-कटहरी में स्वयं को सत्य साबित करने के लिए भारी मशक्कत करना होगी व हर तरह की नीति को अपनाना होगा। कारोबार से संबंधित कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा।
अनुकूलता के लिए- सुनहरी रंग के वस्त्र धारण करने से बचें।

अंक 07- शेयर बाजार में अपने द्वारा अर्जित समुचित ज्ञान का उपयोग करते हुए कार्य करना होगा। सामाजिक जिम्मेदारियों को बखुबी अंजाम देने के लिए बहुत ज्यादा दबाव होगा।
अनुकूलता के लिए- घर के मुख्य द्वार को प्राकृतिक बंधनवार से सजाएं।

अंक 08- नौकरी में अचानक से मिली चुनौती का सामना अच्छे से कर पाएंगे व अधिनस्थ भी स्वचतुराई के कायल होंगे। शारीरिक व मानसिक रूप से स्वयं को थका हुआ महसुस करेंगे।
अनुकूलता के लिए- बहते जल में थोड़ा सा दुध प्रवाहित करें।

अंक 09- किसी भी क्षेत्र में अपने से कनिष्ठ व्यक्ति हावी होने का भरसक प्रयास करेंगे व कुछ हद तक कामयाब भी रहेंगे। निकटतम व्यक्तियों से किसी भी तरह की वचनबद्धता से बचें।
अनुकूलता के लिए- पक्षियों का कलरव सुनकर भोजन ग्रहण करें।



http://bit.ly/2ITvztt
अंकज्योतिष 25 अप्रैल 2019: कारोबार से संबंधित कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है अंकज्योतिष 25 अप्रैल 2019: कारोबार से संबंधित कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है Reviewed by astrology on April 24, 2019 Rating: 5
Powered by Blogger.