अंकज्योतिष 02 मई 2019: आज घर से केसर चंदन का तिलक लगाकर निकलें, सभी कार्य बन जाएंगे

ज्योतिषाचार्य गुलशन अग्रवाल

अंक 01- परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से बोलचाल में अभद्र भाषा का प्रयोग करने से बचकर रहना होगा। मौसम में परिवर्तन के कारण शरीर बचाए रखने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी।
अनुकूलता के लिए- प्रातःकाल राधाकृष्ण के दर्शन करें।

अंक 02- समय के अनुसार स्वयं की आदतों में परिवर्तन कर पाने के कारण कार्यालय में अपमान की स्थिति बन सकती है। अति आवश्यक होने पर ही रिश्तेदारी में सलाह दें।
अनुकूलता के लिए- अत्यधिक क्रोध में आने से बचें।

अंक 03- अधिकारी वर्ग काम के तरीके व व्यवहार से प्रभावित होकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। दूसरों के मामले में अनावश्यक दखल देने के कारण अपमानित हो सकते हैं।
अनुकूलता के लिए- गरीबों में पसंद की वस्तु वितरित करें।

अंक 04- कानूनी प्रक्रिया के एक जैसे चलने व लंबे समय से कोई निर्णय न होने से मन में खीज होने लगेगी। मार्केटिंग के कार्य में तेजी लाने के लिए मेलजोल और बढ़ाने होंगे।
अनुकूलता के लिए- पक्षियों को दाना चुगाएं।

अंक 05- महत्वपूर्ण व्यक्तियों से किये गए वादे समय पर पूरे नहीं कर पाने के कारण मन आत्मग्लानि से भर उठेगा। उत्साह से भरे होने के कारण समस्त कार्य समय पर पूर्ण होंगे।
अनुकूलता के लिए- किसी भी मंदिर में कुछ देर श्रमदान करें।

अंक 06- पारिवारिक सदस्यों की जरूरतों को समय पर पूरे करने से मान-सम्मान बढ़ेगा व आत्मसंतोष रहेगा। बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखना होगा। अकारण भय की स्थिति बनेगी।
अनुकूलता के लिए- दिन में कुछ देर रामनाम का जप करें।

अंक 07- सामाजिक संस्थाओं में अपने महत्व को स्वीकार किया जाने लगेगा। पिछले कुछ समय से व्यापार के तरीके में बदलाव का परीणाम बढ़े हुए लाभांष के रुप में मिलेगा।
अनुकूलता के लिए- गरीबों में गर्म दूध का वितरण करें।

अंक 08- बुजुर्गों की नसीहत को ध्यान में रखने व अमल में लाने से किसी बड़े नुकसान से बच जाएंगे। कानूनी मामलों में अपने द्वारा अनदेखी के परिणाम प्रतिकूल हो सकते हैं।
अनुकूलता के लिए - केसर चंदन का तिलक लगाकर घर से निकलें।

अंक 09- मानसिक अशांति को दूर करने के लिए मनोरंजन पर किया गया खर्च भी काम नहीं आएगा। पुराने दोस्तों से मुलाकात होगी व पुनः स्थापित संबंधों को भुनाने में सफल रहेंगे।
अनुकूलता के लिए- पंच गव्य से शिवजी का अभिषेक करें।



http://bit.ly/2GLCwds
अंकज्योतिष 02 मई 2019: आज घर से केसर चंदन का तिलक लगाकर निकलें, सभी कार्य बन जाएंगे अंकज्योतिष 02 मई 2019: आज घर से केसर चंदन का तिलक लगाकर निकलें, सभी कार्य बन जाएंगे Reviewed by astrology on May 01, 2019 Rating: 5
Powered by Blogger.