
ज्योतिषाचार्य गुलशन अग्रवाल
अंक 01- कार्यालय पर काम से उच्चाटन होने के बावजूद मजबूरी वश पूरे गाने समय लगे रहना पड़ेगा। नईं योजना में आ रही समस्या आपके द्वारा हल होने से आपेक्षा बहुत अधिक बढ़ जाएगी।
अनुकूलता के लिए- कुछ देर धार्मिक पुस्तक का पठन करें।
अंक 02- आज का समय धार्मिक जलसों की तैयारियों में बितेगा। सेहत के प्रति रखी गई सावधानी का दूरगामी असर रहेगा। परिवार की जरूरतों पर ध्यान देते हुए कार्य करना होंगे।
अनुकूलता के लिए- देवी मंदिर में सुहाग की सामग्री अर्पित करें।
अंक 03- मौसम के बदलाव के अनुसार अपनी नियमित दिनचर्या में परिवर्तन नहीं कर पाने के कारण सेहत पर विपरित असर पड़ सकता है। उच्च शिक्षा में व्यवहारिक बनाना होगा।
अनुकूलता के लिए- नीले रंग का कोई भी एक वस्त्र धारण करें।
अंक 04- नौकरी में बदलाव के संकेत मिलने लगेंगे व इन्हें भुनाना भविष्य के लिए फायदेमंद रहेगा। व्यक्तिगत संबंधों में भावनात्मक रूप से जुड़ने के फायदे मिलने लगेंगे।
अनुकूलता के लिए- देवस्थल पर सप्तधान्य चढ़ाएं।
अंक 05- पूरे परिवार के साथ धार्मिक प्रसंग में शामिल होने व लघु यात्रा करने का मौका मिल सकता है। भाग्योदय की स्थिति के बावजुद उदासीनता के चलते महत्वपूर्ण कार्य अधुरे रहेंगे।
अनुकूलता के लिए- श्वान को तेल लगी रोटी खिलाएं।
अंक 06- नये संबंध बनाने में भावनाओं में बहकर जुड़ने का फैसला वरिष्ठों की सलाह से बदलना पड़ सकता है। आपसी सहमति संस्थान व स्वयं दोनों के लिए लाभदायक रहेगी।
अनुकूलता के लिए- रूपयों के लेनदेन में गोपनीयता रखें।
अंक 07- लिये गए ऋण को चुकाने की व्यवस्था न होने के कारण चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखने लगेगी। भाग्योदय की स्थिति में समस्त बातों की गहराई में जाना होगा।
अनुकूलता के लिए- पीपल के वृक्ष के समीप घी का दीपक लगाएं।
अंक 08- सही वक्त पर मिले पैसों को जितनी जलदी हो सके तो निवेश करना भविष्य में अपने फायदे में रहेगा। संस्थान के नये प्रोजेक्ट में कठोर मेहनत के परिणाम मिलने लगेंगे।
अनुकूलता के लिए- घर के मुख्य द्वार को प्राकृतिक बंधनवार से सजाएं।
अंक 09- ऋण देने में दिखाई गई उदारता भारी पड़ सकती है व स्वयं पर धन संकट आ सकता है। कार्यस्थल पर वरिष्ठों के साथ भावनात्मक संबंधों का फायदा सोच के विपरीत आएगा।
अनुकूलता के लिए- किसी भी मंदिर में ध्वजा चढ़ाएं।
http://bit.ly/2VasE6T